हाइड्रोपोनिक खेती
शेयर करें

कलेक्टर ने किया उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रक्षेत्र भ्रमण

सागर I कलेक्टर संदीप जी आर ने मंगलवार को उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रक्षेत्र भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने उद्यानिकी के प्रगतिशील कृषक करन पटेल ग्राम खिरियाताज के खेत का भ्रमण किया । कृषक करन पटेल द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी की उच्च तकनीकी ड्रिप एवं मल्चिंग का उपयोग करते हुए उनके द्वारा शिमला मिर्च, पीकाडोर, टमाटर, आलू, मिर्च की खेती की जा रही है। कृषक पटेल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष टमाटर तथा शिमला मिर्च का मूल्य अधिक होने से प्रति एकड़ आय में अधिक मुनाफा हुआ है।

U 8

कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा कृषक को फूलों की खेती करने, अंतवर्तीय फसलोें में फल पपीता आदि लगाने तथा स्वयं के खेत पर ही विक्रय केन्द्र स्थापित कर उत्पादों का विक्रय कर अधिक लाभ कमाने के संबध में सुझाव दिये गये । उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को हाइड्रोपोनिक खेती व माइक्रोग्रीन्स की खेती को बढावा देने हेतु निर्देशित किया। जहां हाइड्रोपोनिक खेती में पौधों को मिट्टी के बजाय पानी आधारित पोषक घोल में उगाया जाता है। वहीं माइक्रो ग्रीन्स छोटे पौधों की पत्तियाँ या तने होते हैं जिन्हें 1-3 सप्ताह के बीच में काटा जाता है। ये पौधे विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और इन्हें सलाद, सैंडविच, स्मूदी और अन्य व्यंजनों में उपयोग किया जा सकता है।

उप संचालक उद्यानिकी पी.एस. बडोले ने कलेक्टर संदीप जी आर को अवगत कराया कि कृषक करन पटेल को पीडीएमसी योजनांतर्गत ड्रिप तथा अटल भू जल योजनांतर्गत सब्जी क्षेत्र विस्तार, वर्मी बेड, एवं शेडनेट हाउस का लाभ दिया गया है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!