सागरI राज्य शासन द्वारा जल संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संसाधन विभाग अन्तर्गत, अंग्रेजी शासन काल से निर्मित रतोना जलाशय की साफ सफाई का कार्य जल संसाधन विभाग एवं रतोना पंचायत के किसानों के सहयोग से कार्य का शुभारंभ सागर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकार पी.सी. शर्मा के द्वारा तगाड़ी उठाकर किया गया। साथ में जल संसाधन विभाग के कार्य पालन यंत्री आर. एस. धुर्वे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी तथा उप यंत्री और संभागीय कार्यालय के समस्त स्टाप उपस्थित रहे। यह समस्त कार्य जनसयोग से कराया गया जिसमे लगभग २०० लोग उपस्थित रहे।
