अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस
शेयर करें

जिला अधिवक्ता संघ ने किया वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

ज्योति शर्मा/सागर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ द्वारा शनिवार को न्यायालय परिसर,सिविल कोर्ट सागर में किया गया । कार्यक्रम में अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। अधिवक्ता आर्केस्ट्रा के द्वारा अधिवक्ताओं ने गीतों की प्रस्तुतियां दी।

eb71b5db 029f 4d53 827c d40ac9e6309a

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम.के शर्मा, अन्य अतिथियों में मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजेश पांडे, रश्मि रितु जैन कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ जिसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। अधिवक्ता संघ आर्केस्ट्रा के द्वारा अधिवक्ताओं ने अपने गीतों से संमा बांध दिया। अन्य अधिवक्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।

bcc65547 4d31 4ba4 874c 046112e185cb

कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशगण, कर्मचारी एवं जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत,सचिव वीरेंद्र सिंह, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष महेन्द्र कौरव , पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष आलोक प्यासी, सह सचिव मनोज कुमार सेन, महिला कार्यकारणी अनीता राजपूत, पुरूष कार्यकारिणी सदस्य अंशित बलैया, दीपक शर्मा, पंकज त्रिवेदी, श्यामसुन्दर सेन एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!