IMG 20250719 WA0022
शेयर करें

बंडा । शाहगढ अतिवृष्टि से किसानो की नष्ट हो चुकी फसलों के मुआवजा के लिए समाजवादी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश आठिया के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने कलेक्टर को उद्घोषक ज्ञापन  शाहगढ अनुविभागी अधिकारी को सोपा ज्ञापन में लेख है कि अतिवृष्टि होने से किसानो की सोयाबीन उड़द ,मूंग कि फसले 80% तक नष्ट हो चुकी है जिसका सर्वे करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही खाद की समस्या से भी किसान जूझ रहे हैं अति शीघ्र खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ।
इसी प्रकार क्षेत्र में राशन विक्रेताओं द्वारा आनेको अनियमितओ के साथ भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है अनेक दुकानों में तो स्टॉक की मात्रा छुपाने के लिए जेएसओ के द्वारा मशीन शून्य कर नए कोड जारी कर दिए हैं जिसमें भारी भ्रष्टाचार व घोटाला छुपाया गया है अतः इसकी जांच की जावे साथ ही शाहगढ़ ब्लॉक के अनेको ग्रामों में कुटीर नहीं आई है जिसकी सर्वे कराई जाए अनेक ग्राम पंचायत में कच्ची सड़क होने के कारण ग्राम वासियों को आवागमन में समस्याएं हो रही है अतः खराब सड़कों की जांच कर कर शीघ्र ही बनवाई जाए साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा अतः उस पर अंकुश लगाया जाए ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्ताः  त्रिलोक जोगी ,दिग्गविजय यादव किशनपुरा, दिनेश यादव धवारा ,खूबसींग यादव रोहित यादव शिवराज आठिया ,राजेंद्र यादव ,मनीष यादव , रमेश यादव आसाराम यादव अशोक यादव गोविंद यादव राजेश यादव माखन यादव राजू यादव जितेंद्र यादव के अलावा आनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!