सागर । कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम, तहसीलदार कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का पांच दिवस में सर्वे करें, सर्वे के दौरान किसानों से भी चर्चा करें जिससे कि फसल का वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि पांच दिवस में सर्वे करने के उपरांत जानकारी प्रस्तुत करें जिससे कि शासन को सर्वे प्रपत्र भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार खाद उर्वरक की काला बाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर पुलिस कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट खाद उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का भौतिक सत्यापन करें साथ में स्टॉक पंजी एवं विक्रय पंजी एवं प्राप्त पंजी का भी अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य खाद उर्वरक विक्रय की सूचना प्राप्त होती है तत्काल निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि फसलों में उपयोग होने वाली कीटनाशक एवं अन्य दवा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करें एवं गुणवत्तायुक्त कीटनाशक दवाओं का ही विक्रय सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने बताया कि कुछ नकली कीटनाशकों के द्वारा फसल खराब होने की संभावना रहती है जिससे किसानों को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि जिले में खाद उर्वरक कीटनाशक विक्रेताओं की लगातार एसडीएम, तहसीलदार मॉनीटरिंग करें और जहां भी कोई गड़बड़ी प्राप्त होती है सीधे पुलिस कार्यवाही करें और दुकान को सील करें।
