शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान एवं योग पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ
शेयर करें

राजस्व न्यायालयो में ११ बजे से २ तक बैठे अधिकारी
सागर । राजस्व न्यायालयो की ढर्रा शाही के खिलाफ पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ ने सागर कमिश्नर को राष्ट्रपति महोदय जी प्रधानमंत्री महोदय जी राज्यपाल महोदय जी एवं मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया कि आज भी राजस्व न्यायालयो में ब्रिटिश हुकुमत जैसी तानाशाही व्याप्त है राजस्व अधिकारी को न्यायाधीश का अधिकार दिया गया है लेकिन राजस्व अधिकारी न्यायिक कार्यो को छोड और सभी कार्य करते रहते हैं जिस कारण करोडो नागरिक न्याय से बंचित है इसी कड़ी में सागर कलेक्टर संदीप जी आर जो कभी न्यायिक कार्य के लिए समय नहीं निकालते हैं जिस से परेशान होकर सागर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत ने सभी अधिवक्ताओ के साथ मिलकर सागर कमिश्नर को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपना पडा।
सभी अधिकारीयो पर हो जबाबदेही लागू
पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि नायब तहसीलदार, तेहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, कमिश्नर, सभी राजस्व न्यायालयो के अधिकारीयो को न्यायिक कार्य के लिए हर रोज 11 बजे से 2 बजे तक समय सीमा निर्धारित करे सरकार क्यों राजस्व न्यायालयो में करोडो केस पेंडिंग पडे है और 10-10 20-20 सालो से केस चल रहे हैं जिस से आम जनता एंव बहुत से परिवार न्यायालयो में ही बरबाद हो रहे है इसलिए समय सीमा लागू होने के साथ सभी अधिकारियों पर जवाबदेही लागू की जाए।
जबाबदेही लागू होने से गरीबो का होगा भला
अगर सरकार राजस्व न्यायालयो में समय सीमा लागू करने के बाद जबाबदेही लागू करती है तो भारत में राजस्व न्यायालयो में 6 करोड से अधिक केस पेंडिंग पडे है उन सभी का निपटारा जल्द से जल्द हो सकता है और करोडो परिवार राजस्व न्यायालयो में बरबाद होने से बच सकते हैं ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पटवा आईटीसेल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राज जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नायक महिला जिला अध्यक्ष निधी जैन ज्योति शर्मा कविता अहिरवार राधा राठौर पूजा पटवा बरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल राठौर चंदभान सिंह सीताराम प्रजापति हेमंत लड़ियां जितेंद्र राज आदि उपस्थित थे


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!