सागरI कलेक्टर दीपक आर्य ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे सभी विभागीय अधिकारी जो एल-वन स्तर पर हैं तथा जिन्होंने शिकायत को अटेंड ही नहीं किया है, उनका एक दिन का वेतन काटा जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाएं और शिकायतों को गुणवत्ता के साथ बंद कराएं।
कलेक्टर दीपक आर्य सोमवार को टीएल तथा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान एडीएम रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, सागर एसडीएम संदीप सिंह परिहार तथा समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सभी एसडीएम करें मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के सभी एसडीएम से मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन खरीदी केंद्रों की जांच उपरांत आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा आवश्यक कार्यवाही भी करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गंभीर अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए समिति को ब्लैक लिस्ट करें।
