सागर I कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन के द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित अनुकंपा नियुक्ति, न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में 31 अगस्त दोपहर 12 बजे से समीक्षा की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। इस संबंध में लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष में शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में शिक्षा विभाग में संबंधित अनुकंपा नियुक्तियों के लंबित प्रकरणों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें उनकी काउंसलिंग की जाएगी एवं समीक्षा की जाएगी।
इसी प्रकार न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी समीक्षा की जाएगी साथ में शिक्षा विभाग की सेवा निवृत्त हो चुके अधिकारी/कर्मचारी /प्राचार्य/शिक्षक जिनके पेंशन प्रकरण लंबित थे उनको भी समीक्षा बैठक में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति समय पर अपने-अपने लंबित प्रकरणों से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित हों।
