सागर । शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, सिरौंजा द्वारा मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए बैकिंग, रेलवे, एसएससी एवं म.प्र. शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क ऑफलाइन कोचिंग प्रदान की जा रही है। इच्छुक अभ्यार्थी 25 अगस्त 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग से संबंधित होना अनिवार्य है। अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए एवं परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 55ः अंक प्राप्त होना आवश्यक है। यदि अभ्यार्थी पूर्व में किसी भी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से कोचिंग प्राप्त कर चुका हो, तो वह आवेदन के पात्र नहीं होगा। चयनित अभ्यार्थियों को मूल टी.सी. एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर नियमानुसार आवास सहायता राशि दी जाएगी तथा कोचिंग के दौरान न्यूनतम 75ः उपस्थिति पर शिष्यवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कोचिंग कक्षाएँ 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ होंगी। आवेदन के साथ हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, एवं स्नातक की अंकसूचियाँ, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा, कार्यालय प्राचार्य, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, सिरौंजा (अनुसूचित बालक छात्रावास के सामने), सागर में कार्यालयीन समय एवं कार्य दिवसों में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु अभ्यार्थी कार्यालयीन समय में मो. नं. 9407541795 (प्राचार्य) पर संपर्क कर सकते हैं।
