नाट्य समारोह
शेयर करें

अन्वेषण सागर के साथ ही दमोह व भोपाल के नाट्य दलों के नाटक होंगे

ज्योति शर्मा/सागर । अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन 8 सितंबर को शाम 7 बजे से स्थानीय रवींद्र भवन में आरंभ होगा।
इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव के प्रथम दिन 08सितम्बर रविवार को आयोजक संस्था अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी पर आधारित नाटक ‘बड़े भाई साहब’ का मंचन किया जाएगा। नाटक का निर्देशन संतोष तिवारी करेंगे। दूसरे दिन 09 सितंबर सोमवार को एंटोन चेखव द्वारा लिखित नाटक ‘शादी का प्रस्ताव’ दमोह के दल युवा नाट्य मंच द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक का निर्देशन राजीव अयाची करेंगे। नाट्य समारोह के तीसरे और अंतिम दिन 10 सितंबर मंगलवार को प्रेम जनमेजय लिखित नाटक ‘सोते रहो’ का मंचन भोपाल की टीम नवनृत्य नाट्य संस्था द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन तरुणदत्त पांडेय करेंगे।

अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष रविंद्र दुबे ‘कक्का’ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक ओर जहां दमोह और भोपाल की टीमें हमारा आमंत्रण स्वीकार कर अपनी स्वीकृति देते हुए तैयारी में व्यस्त हैं वहीं अन्वेषण सागर की टीम के कलाकार भी तेज़ी से तैयारियों में लगे हैं। तैयारी के इसी क्रम में मंच के कलाकार पिछले कई दिनों से लगातार रिहर्सल करते हुए नाटक को अंतिम रूप दे रहे हैं। अध्यक्ष दुबे ने आगे बताया कि इस नाटक में मंच पर मनोज सोनी, संदीप दीक्षित, सुमीत दुबे, अमजद ख़ान, अश्वनी साहू, ज्योति रायकवार, आयुषी चौरसिया, देवेंद्र सूर्यवंशी, दीपांश सेन और प्रियांश सेन आदि कलाकार अपना अभिनय दिखाएंगे जबकि मंच परे की व्यवस्थाओं में डॉ. अतुल श्रीवास्तव, सतीश कुमार साहू, संदीप बोहरे, अभिषेक दुबे एवं अन्य सदस्य संलग्न हैं। इस नाट्य समारोह में नाटक देखने हेतु प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। अन्वेषण परिवार की ओर से सागर नगर के समस्त नाट्यप्रेमी दर्शकों से उक्त तीन दिवसीय नाट्य समारोह में उपस्थित होकर विविधरंगी नाटकों का आनंद देने की अपील की गई है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!