सागर। उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार मंदिर प्रांगण में असंख्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण हुआ मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन ग्रस्त संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज की प्रेरणा से उनके शुभ आशीर्वाद से शिव लिंग निर्माण विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावनाओं को लेकर यह भव्य धार्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में निरंतर चल रहा है पार्थिव शिवलिंग निर्माण की महिमा श्री शिव महापुराण वर्णित है कलयुग में पार्थिव शिवलिंग की ही सिर्फ महिमा बताई गई है पार्थिव शिवलिंग निर्माण करके देवताओं ने ऋषि मुनियों ने भी अपने सभी अभीष्ट कार्य सिद्ध किए है ।

विश्व राष्ट्र कल्याण के लिए मंदिर में एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण हुआ 150 से अधिक कोपरो में शिव लिंगो का निर्माण हुआ प्रातः 8:00 बजे से शिव लिंग निर्माण प्रारंभ हुआ और दोपहर 1:00 बजे महा अभिषेक संपन्न किया गया शिवलिंग निर्माण में दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ट गुरु भाई सुरेंद्र सुहाने,उत्तम सिंह ठाकुर, शांति स्वरूप दुबे, अखिलेश गौर ,रितेश तिवारी, शैलेंद्र सिंह पटैया, आनंद सोलंकी,नीरज गोस्वामी,आर एन दुबे, कैप्टन दुबे आदि उपस्थित रहे , मिट्टी की व्यवस्था पार्षद प्रति निधि राजा रिछारिया ने कराई , अभिषेक गौर ने शिवलिंग विसर्जन, पूजन सामग्री इंजीनियर महेंद्र गोस्वामी एवं प्रसाद वितरण एडवोकेट ब्रह्मदत्त पांडे द्वारा किया गया।
