सागरI अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने आज सायंकाल अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सागर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण एवं नगरीय सागर तहसील कार्यालय एवं न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम तहसील कार्यालय एवं न्यायालय के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी तहसील में 3000 से अधिक नामांतरण की प्रकरणों का निराकरण न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि तीन दिवस के अंदर अधिक से अधिक नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने शहरी तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं उनके अधीनस्थ नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सबसे अधिक नामांतरण के प्रकरण शहरी तहसील न्यायालय में लंबित हैं, तत्काल निराकरण कराए और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
उन्होंने ग्रामीण तहसीलदार रोहित रघुवंशी एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि ग्रामीण तहसील न्यायालय में लंबित नामांतरण एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण तीन दिवस में करें। अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने सीएम हेल्पलाइन की प्रकरणों का निराकरण करने की भी निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में आवश्यकता पड़ने पर व्यक्तिगत संपर्क करें और उनका निराकरण कराएं। अपर कलेक्टर उपाध्याय ने सर्किल तहसील कार्यालय रतौना, परसोरिया, नरयावली ,सागर ,मकरोनिया, सुरखी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।
