सागर I कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे संत रविदास मंदिर एवं पटवारी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षक भू अभिलेख देवी शरण चक्रवर्ती, नायब तहसीलदार रितु राय, मनीष डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने संत शिरोमणि रविदास मंदिर के भूमि पूजन के बाद किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य आवश्यकता अनुसार समय सीमा में पूर्ण किए जाएं एवं इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर आने-जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य भी साथ में किया जाए। अपर कलेक्टर उपाध्याय ने निर्देश दिए कि मंदिर तक पहुंचाने के लिए संकेतक लगाने का कार्य प्रारंभ करें एवं संपूर्ण परिसर में चार दिवारी बनाई जावे।
इसके साथ ही अपर कलेक्टर उपाध्याय ने पटवारी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद पटवारी से आवश्यक चर्चा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रशिक्षण केंद्र मुख्यरूप से पानी, बिजली 24 घंटे रहे यह सुनिश्चित किया जावे, आवश्यकता पड़ने पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जनरेटर रखा जावे एवं बंटन के लिए मांग पत्र वरिष्ठ कार्यालय के लिए भेजा जाए। जिससे कि सभी व्यवस्थाएं सुरक्षित की जा सके। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रशिक्षण का रोस्टर भी तैयार करें जिससे कि नव नियुक्त पटवारी को रोस्टर के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सभी पटवारी को सीमांकन के लिए मशीन का प्रशिक्षण भी दिया जावे।
