स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही अवैध वसूली
सागर/अंकित सेन
बुंदेलखंड के बंडा क्षेत्र में सागर-छतरपुर की सीमा में अबार माता का प्रसिद्ध मंदिर है जंहा हर साल वैशाख पूर्णिमा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। गुरुवार को वैशाख पूर्णिमा से श्रद्धालुओं का माता के दर्शन करने जनसैलाब उमड़ रहा है वहीं अबार माता मंदिर में प्रशासन एवं पुलिस की कोई भी व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है । भीड़ में सभी श्रद्धालु महिलाएं- पुरुष एक साथ माता के दर्शन कर रहे हैं । वहीं बीच में जेबकतरे आसानी से जेब काट रहे हैं और सरफिरे लोग महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे है ।
श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । श्रद्धालुओं ने कहा मंदिर में भीड़ के समय प्रशासन की व्यवस्था की जाए जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। वहीं स्थानीय लोग द्वारा मेले का ठेका का झांसा देकर शौचालय, स्नान एवं पानी के लिए श्रद्धालुओं से अवैध रूप से पैसा लिया जा रहा है कृपया इसकी जांच करवाए एवं उचित कार्यवाही करें ताकि जगह जगह से आए गर्मी में श्रद्धालु परेशान ना हो एवं महिलाओं और पुरुषों की कतार अलग अलग करे।
