सागर ।म.प्र. व छ.ग. निदेशालय का ट्रेकिंग कैंप 2025 17 जून 2025 से 24 जून 2025 तक अमरकंटक ट्रेकिंग कैंप में सागर ग्रुप से 7 एमपी गर्लस बटालियन की गर्ल्स कैडेट में से 4 जूनियर गर्ल्स कैडेट सांदीपनि शा. म.ल.बा.क.उ.मा.वि.क्रमांक 1 सागर का चयन हुआ। इस 8 दिवसीय ट्रेकिंग कैंप का नेतृत्व सागर ग्रुप से 7 एमपी गर्लस बटालियन की ए.एन.ओ. प्रथम अधिकारी स्मिता मिश्रा कर रही है। इस शालला के ट्रेकिंग के लिए चयनित कैडेट को प्राचार्य विनय दुबे एंव उप प्राचार्य डां बंदना खरे शिक्षक शीतल चंद जैन एवं शैलेन्द्र दांगी एंव समस्त स्टॉफ ने अपनी शुभकामनायें दी है।