dfc4e312 50dc 4ee4 a490 1d07a6922b1e
शेयर करें

आज वह दिन आ गया जब अयोध्या में प्रभु श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं । जिस पल का कई सदियों से राम भक्तों को इंतजार था। समूचे भारत देश में पिछले कुछ दिनों से एक महोत्सव का माहौल बना हैं और आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे है।

ce1827d2 15bb 4bc2 8025 ed74fec2fd75


अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए 84 सेकंड के विशेष शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद पूजा का अनुष्ठान पूरा किया गयाI। उनके साथ गर्भगृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

a2f51b52 be2a 4ed3 912e 83f26339fe5c

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज हो गईI तय अभिजीत मुहूर्त में वैदिक विद्वानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्रतिमा का विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न करवायाI

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली झलक

GEb vFoWkAAdZZG.jpeg

सोने तथा फूलों से सजी 51 इंच की रामलला की मूर्ति भव्य एवं दिव्य मन मोह लेने वाली हैI जिसमें रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट और गले में हीरे- मोतियों का हार है, रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है ,कानों में कुंडल सुशोभित हैं,हाथ में स्वर्ण धनुष-बाण  हैं, रामलला पीली धोती पहने हुए नजर आ रहे हैंI रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली हैI


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!