अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सदियों का इंतजार हुआ पूरा
आज वह दिन आ गया जब अयोध्या में प्रभु श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं । जिस पल का कई सदियों से राम भक्तों को इंतजार था। समूचे भारत देश में पिछले कुछ दिनों से एक महोत्सव का माहौल बना हैं और आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे है।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए 84 सेकंड के विशेष शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद पूजा का अनुष्ठान पूरा किया गयाI। उनके साथ गर्भगृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज हो गईI तय अभिजीत मुहूर्त में वैदिक विद्वानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्रतिमा का विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न करवायाI
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली झलक
सोने तथा फूलों से सजी 51 इंच की रामलला की मूर्ति भव्य एवं दिव्य मन मोह लेने वाली हैI जिसमें रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट और गले में हीरे- मोतियों का हार है, रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है ,कानों में कुंडल सुशोभित हैं,हाथ में स्वर्ण धनुष-बाण हैं, रामलला पीली धोती पहने हुए नजर आ रहे हैंI रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली हैI