सागर। मुकेश हरयानि
सागर । सागर नगर निगम अंतर्गत चल रही अवैध कॉलोनाइजर एवं बिना पार्किंग एनओसी के मकरोनिया में संचालित हो रहे शॉपिंग मॉलो पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिवसेना ने सागर कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सोपा शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आने तिली बागराज कनेरा भोपाल रोड सहित अन्य जगहों पर अवैध कालोनियां का धंधा मनमर्जी तरीके से चल रहा है जबकि ना तो उनके पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की एनओसी हैं ना ही जिला प्रशासन एवं रेरा के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी नगर निगम कमिश्नर कार्रवाई न करने की बहाने ढूंढते नजर आ रही है जबकि मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ इशांत धाकड़ द्वारा निरंतर अवैध कॉलोनी आयोजनों पर कार्रवाई की जा रही है तो कहीं ना कहीं नगर निगम कमिश्नर की सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से नगर निगम में अवैध कॉलोनाइजरो के मनोबल बढ़ रहे हैं और निरंतर अवैधकालोनियां बढ़ती जा रही है शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा मकरोनिया में बिना पार्किंग,अग्निशामक यंत्र एनओसी के शॉपिंग मॉल संचालित किया जा रहे हैं जिसकी वजह से मकरोनिया में चक्काजाम जैसे हालत हो जाते हैं तो वही अग्निशामक यंत्र भी न होने की वजह से कोई बड़ी अनहोनी घटना होने की आशंका बनी रहती है शिवसेना ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र ही अवैध कॉलोनाइजर एवं बिना एनओसी संचालक मॉलो कार्यवाही की जाए ज्ञापन देने वालों में पंकज दुबे अमन ठाकुर विकास यादव मयंक रजक राहुल विट्ठल अजीत जैन शुभम बाजपेई गौरव बड़कुल सुमित यादव अनिकेत मिश्रा उपस्थित थे।
