M 2 scaled
शेयर करें

सागर ।कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर देवरी एसडीएम मुनव्वर खान के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खाद उर्वरक का भंडारण करने पर खाद भंडार केंद्र को सील कर आवश्यक कार्रवाई की गई।

एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से खाद का भंडारण या कालाबाजारी नहीं होना चाहिए जिसके परिपेक्ष में लगातार निगरानी की जा रही है इसी परिपेक्ष में आज देवरी में हर्षित जैन तनय सुरेश जैन के द्वारा, शहजपुर रोड में फर्म सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन के द्वारा अपने दुकान के भंडारण कमरों में डीएपी, एसएसपी, पोटाश का भंडारण किया गया है। उक्त फर्म अधिकृत विक्रेता है किंतु भंडारण में पाई गई खाद के आवक की रसीदें नहीं है तथा भेजी गई खाद का कोई प्रमाण नहीं है। पीओएस मशीन में आवक भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है। किसी भी प्रकार की साक्ष्य उपलब्ध न होने पर

भंडारण को सील किया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजस्व कृषि और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!