सागर ।कौशल विकास संचालनालय म.प्र. द्वारा संचालित शा. आईटीआई बंडा में दो नवीन व्यवसायों का संचालन शुरु किया गया है जिसमें एससीव्हीटी के तहत स्टेनों हिन्दी एवं मेकेनिक डीजल इंजन शामिल हैं इस प्रकार शासकीय आईटीआई बंडा में कुल 6 व्यवसाय संचालित किए जा रहे हैं।
शासकीय आईटीआई बंडा में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसायों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। प्रशिक्षणार्थी एससीव्हीटी के तहत स्टेनों हिन्दी, मेकेनिक डीजल इंजन, विद्युतकार, फिटर, कोपा, बेल्डर में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त व्यवसायों में प्रवेश हेतु योग्यता 10 वीं पास एवं बेल्डर हेतु योग्यता 8 वीं पास निर्धारित की गई है।