तनाव मुक्त केंद्र की स्थापना, परीक्षा के दौरान विधार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर का अभिनव नवाचार; जिले के 10वी और 12वी कक्षा के विधार्थी हेल्पलाईन नंबरों 07582-242808 एवं 07582-242809 पर कॉल करके काउंसलिंग ले सकते हैं
सागर I सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित अत्याधुनिक एकीकृत कमांड एंड नियंत्रण केंद्र(ICCC) शहर की निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के साथ ही नागरिक सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन में सहयोगी बना है।
विधार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही उन्हें होने वाले तनाव और समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी संदीप जीआर ने नवाचार करते हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर में विधार्थियो की काउंसलिंग हेतु तनाव मुक्त केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए थे। आईसीसीसी में स्थापित तनाव मुक्त केंद्र के हेल्पलाईन नंबरों 07582-242808 एवं 07582-242809 पर कॉल कर कक्षा 10वी और 12वी के अध्ययनरत 17 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से संबंधित प्रश्न, अंग्रेजी और गणित विषयों में होने वाली कठिनाई, याद करने के बाद भूलने की समस्याओं, परीक्षा की उत्कृष्ठ तैयारी के तरीके, परीक्षा से पहले घबराहट आदि प्रकार की अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। सागर शहर की स्कूलों सहित रहली, नोहटा, दमोह, गढ़ाकोटा, तालचीरी, मकरोनिया आदि स्थलों से 10वी और 12वी के विधार्थियो ने आईसीसीसी में तनाव मुक्त केंद्र हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से विशेष सलाहकार काउंसलर से बात की और अपनी पढ़ाई संबंधी समस्याओं से जुड़े प्रश्न साझा किये। शिक्षा विभाग से आईसीसीसी में नियुक्त शिक्षक काउंसलरों ने उक्त छात्र-छात्राओं के प्रश्नो और समस्याओं के संतुष्टीपूर्ण समाधान देते हुए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विधार्थियो को बताया की परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने के लिए दैनिक जीवनचर्या को नियमित बनाएं। प्रतिदिन निर्धारित समय तक भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान आदि कर मन को एकाग्र बनाएं। किसी भी विषय को पढ़ने के दौरान बीच-बीच में थोड़ा समय रेस्ट करें और पुनः पढ़ाई प्रारम्भ करें। लगातार घंटों घंटों तक एकटक पढ़ने से भी तनाव की स्थिति बनती है। समय पर पोष्टिक नास्ता व भोजन करें। कठिन लगने वाले विषयों को लिख-लिख कर याद करें। सभी विषयों की पढ़ाई के लिए टाइमटेबिल बनाएं और अपनी रूचि के विषयों के साथ ही कठिन लगने वाले विषयों को विशेष प्राथमिकता दें। आईसीसीसी में बैठे विशेष सलाहकारों द्वारा विधार्थियो को परीक्षा की बेहतर तैयारी के गुर सिखाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही मनोवैज्ञानिक सहयोग भी दिया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है की वार्षिक परीक्षाएं जीवन की यात्रा का एक हिस्सा हैं यह मंजिल नहीं है इसलिए तनाव न लेते हुए बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रयास करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। ख़ुशी-ख़ुशी तैयारी कर परीक्षा दें और परिणामों को स्वीकार करें। सागर में 10वी और 12वी कक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राएं आईसीसीसी तनाव मुक्त केंद्र के हेल्पलाईन नंबरों 07582-242808 एवं 07582-242809 पर कॉल करके विशेष सलाहकार काउंसलर से बात कर अपनी समस्याओं का निराकरण प्राप्तकर सकते हैं। आईसीसीसी में इंटीग्रेट विभिन्न प्रकार की हेल्पलाईनों के माध्यम से नागरिकों द्वारा प्राप्त सूचनाओं और समस्याओं के त्वरित निराकरण ने नागरिकों में एक विश्वास स्थापित किया है।