कलेक्टर संदीप जी.आर. ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर का किया औचक निरीक्षण
सागर ।आई ट्रिपल सी में तैनात ऑपरेटर्स सागर शहर के एंट्री एग्जिट पॉइंट सहित विभिन्न चौराहों आदि पर लगे कैमरों के आउटपुट की सतत मॉनिटरिंग करें और यहां इंटिग्रेट कैमरों की मदद से यातायात और निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में स्मार्ट सिटी के इस अत्याधुनिक टेक्नॉलोजी युक्त सेंटर का समुचित प्रयोग करें। अत्याधुनिक कैमरों सहित चौराहों पर लगाये गये इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का मूल उद्देश्य सागर शहर की सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। नागरिकों में यातायात नियमों के पालन की आदतों को विकसित कर जीवन को सुरक्षित बनाना है।
उन्होंने कहा की पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की सहायता से अनाउन्स कर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक बनाएं। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनकर सवारी करना, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइड न करना, रेड सिग्नल पर रुकना, ओवर स्पीडिंग न करना आदि सड़क सुरक्षा हेतु कारगर नियम नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाये गए हैं, सभी नागरिक इसका पालन करें। नागरिकों को यातायात नियमों के महत्त्व के बारे में लगातार जानकारी दें और जागरूक बनाएं। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और उन पर किये जा रहे चालान आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित कर कहा कि बार बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने इस दौरान अन्य इंटिग्रेटेड सेवाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीसीसी से इंटिग्रेटेड जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में लगे कैमरों का आउटपुट चैक किया और अस्पताल की गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि अवांछित गतिविधियां दिखाई देते ही तत्काल संबंधित विभाग प्रमुख को सूचित करें। कचरा कलेक्शन वाहनों, सिटी बस आदि अन्य ऐसे वाहन जो जीपीएस द्वारा आईसीसीसी में ऑनलाइन इंटिग्रेट किये गए हैं, उनकी भी जानकारी ली और इनकी लाईव मॉनिटरिंग कर डेली रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये।