आकाशवाणी देवों की वाणी है - डॉ. शर्मा
शेयर करें

ग्राम मोहली में मनाया गया रेडियो किसान दिवस

सागर I आकाशवाणी सागर के सौजन्य से 15 फरवरी को ग्राम मोहली रुसल्ला में रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया गया। मोहली में इस गरिमामय – कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गायन करके किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के साथ साथ सागर ज़िले के दूसरे क्षेत्र के भी 100 से ज़्यादा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेती, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख दीपक निषाद ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि रेडियो किसान का सच्चा साथी है। क्षेत्र विशेष के हिसाब से किसानों की समस्या का समाधान करना आकाशवाणी की खूबी है। आज के परिदृश्य में खासतौर पर कृषि के संदर्भ में रेडियो एक महत्वपूर्ण और सशक्त संचार माध्यम के रूप में सामने आया है।

रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 2 बिजौरा के प्रमुख डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे कृषकों को एकीकृत कृषि कार्य करने की सलाह दी जिससे कृषि में आमदनी बढ़ सके। उन्होंने जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव का भी वर्णन किया और वैज्ञानिक संस्कृति से कृषि कार्य करने की सलाह दी।

रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग से पधारे डॉक्टर बी के शर्मा ने पशुपालकों और किसानों से कहा कि रेडियो की आकाशवाणी पौराणिक काल की तरह आज भी उतनी सच्ची है। आकाशवाणी देवों की वाणी है जो कभी गलत नहीं होती। इतने सारे विशेषज्ञों का एक मंच पे आना आकाशवाणी की खूबी है। डॉ शर्मा ने आधुनिक पशुपालन के बारे में नई-नई जानकारियां जैसे ए आई तकनीक, पशुओं के लिए चारा, नस्ल सुधार, विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी, डेयरी विकास आदि से संबंधित जानकारी कृषकों को प्रदान कीं। कार्यक्रम में पधारे अनुविभागीय अधिकारी कृषि सागर अनिल राय ने किसान भाइयों के मिट्टी परीक्षण संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। दमोह के उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह राजपूत ने किसानों को किसानी में मोबाइल के उपयोग से नवाचारों के पालन करने की सलाह दी और कई मोबाइल ऐप्स के बारें में बताया। रेडियो किसान दिवस के कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी आर. डी. चौबे ने उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इफ़को के फील्ड ऑफिसर प्रतीक गुप्ता ने नैनो डीएपी । और नैनो यूरिया के फ़ायदे बताएं। कार्यक्रम में किसान भाइयों ने खेती किसानी, उद्यानिकी, और पशुपालन संबंधी अपनी जिज्ञासाएं और प्रश्न कार्यक्रम में पधारे कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रखे, जिसका समाधान और उत्तर तुरंत ही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया।

ग्राम मोहली में आयोजित रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में आकाशवाणी सागर की ओर से नीरज सोनी, मासूम आलम, राजेंद्र नारायण तिवारी परेश जैन, शैलू साहू और सुनील राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई लोक कलाकारों ने बुदेली अंदाज मे अपनी प्रस्तुति भी दी, जिसका आनंद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उठाया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से उप जाहर सिंह यादव, महंत पुरूषोतम दास, भगवान दास, दयाराम, अंबिका प्रसाद उपाध्याय रतौना, हल्लन अहिरवार धुरा, गुड्डू चौबे बम्होरी ढूंढर आदि का नाम उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के सतीश साहू ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोहली ग्राम के शिक्षक राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। रेडियो किसान दिवस के कार्यक्रम में अंत में आभार प्रदर्शन आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख दीपक निषाद द्वारा किया गया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!