छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा
छतरपुरI खजुराहो,आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य और उनके देवलोकगमन के बाद उनकी पीठ के प्रथम पट्टाचार्य 108 आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का प्रथम पवित्र वर्षायोग(चातुर्माश) अतिशय क्षेत्र स्वर्णोंदय तीर्थ खजुराहो में होगा,जिसके लिए आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का ससंघ प्रातः7 बजे खजुराहो में मंगल प्रवेश हुआ,आचार्य श्री समय सागर जी के साथ 14 मुनिराजों और 9,छुल्लक जी महाराजों की भव्य अगवानी खजुराहो के शिल्पी तिराहे से हुई,जहां से धार्मिक जयकारों के साथ वे सेवाग्राम स्थित जैन मंदिर पहुंचे,वहां पर जैन समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरों के सामने चौका लगाकर आचार्य श्री और मुनिराजों को आहार कराया गयाI
मंदिर में पूजन के बाद दोपहर 2 बजे आचार्य श्री की स्वर्णोंदय तीर्थ बड़े जैन मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई,शोभायात्रा में घोड़े,बैंड बाजों और डी.जे.की धुन पर बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी महिलाओं और बच्चों के साथ आचार्य श्री के जयकारे लगाते हुए चलते रहे,आचार्य श्री के खजुराहो में चातुर्माश करने से स्थानीय वासियों में खासा उत्साह देखा गया,गौरतलब है कि विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के लिए अहम है,जैन धर्म के प्रवर्तक और देवलोकगमन वासी आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम पट्टाचार्य मुनि 108 श्री समय सागर जी महाराज का पहला वर्षायोग(चातुर्माश)होने जा रहा है,ऐंसा माना जा रहा है कि इस धार्मिक आयोजन में देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों का खजुराहो में प्रवास होगा,जिससे पर्यटन व्यवसाय के भी बढ़ने की संभावना प्रबल होंगी,गौरतलब हे कि वर्ष 2018 में आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने खजुराहो में चातुर्मास किया था,तब खजुराहो में 4 महीने भारी भीड़भाड़ रही थी।