कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने आचार संहिता के तत्काल पश्चात संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की शुरू
लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी संपत्ति विरूपण की कार्रवाई अपने समकक्ष करवाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने संपत्ति विरूपण दल के द्वारा कार्रवाई कराई ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के लागू होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत 24 घंटे में शासकीय संपत्ति पर राजनीतिक दलों एवं अन्य के पोस्टर, बैनर एवं दीवार लेखन को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार वाहनों पर अलग से लगाए गए हूटर, लाइट, नेम प्लेट को हटाने की कार्रवाई की जा रही है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने समस्त जिलेवासियों से अपील की कि वह निर्वाचन आयोग की आचार संहिता का पालन करें और इसके लिए जो दल कार्य कर रहा है, उसका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण कार्य करने के लिए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों पर वास्तविक वाहनों के अनुसार ही वाहन का संचालन करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई चीज अतिरिक्त गाड़ी में लगी पाई जाती है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
