MP NEWS: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और काफिले की पूरी कमान आज नारी शक्ति के हाथों में है।
सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है, जबकि मुख्यमंत्रीजी का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं। कारकेड संचालन की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है। वहीं ओएसडी का दायित्व श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही हैं, जबकि प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील व सोनिया परिहार के पास है।
Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh #WomensDay Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
