IMG 20250802 WA0007
शेयर करें

पूर्व गृहमंत्री, विधायक खुरई भूपेन्द्र सिंह की ध्यानाकर्षण की सूचना पर चर्चा में हुआ निर्णय

सागर। सागर जिले के मालथौन में आदिवासियों की भूमियों पर अवैध कब्जे, नियम विरुद्ध खरीद बिक्री और नियम विरुद्ध रजिस्ट्रीकरण के सभी मामलों की जांच भोपाल स्तर से एक उच्च अधिकारी को भेज कर कराई जाएगी। यह घोषणा पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने की है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में जानकारी दी है कि मालथौन क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग की लगभग 500 एकड़ जमीन लोगों ने नियम विरुद्ध तरीकों से खरीद ली है।

ध्यानाकर्षण सूचना का विषय रखते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सदन को बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की मालथौन तहसील के मालथौन, गंगऊ, अंडेला, बघोनिया सहित अनेक ग्रामों में अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों की कृषि भूमियों पर अनाधिकृत कब्जे से प्रताड़ित नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय सागर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सागर पर प्रदर्शन कर दिनांक 05/07/2025 को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा थाना मालथौन में दर्ज रिपोर्ट का उल्लेख भी किया था। ज्ञापन में नागरिकों ने अवगत कराया था कि मालथौन क्षेत्र के गोविंद सिंह राजपूत पिता बलवंत सिंह राजपूत सहित कुछ लोगों द्वारा उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है। कुछ लोगों की जमीने जबरन कागज रखकर दबाव बनाकर, धमका कर नियम विरूद्ध तरीकों से रजिस्ट्री करा ली गई है और कुछ पर दबाव बनाया जा रहा है।

ध्यानाकर्षण में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा में बताया कि मालथौन के गोविंद सिंह राजपूत व कब्जाधारियों की प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 25/07/2025 को नीलेश पिता नत्थू आदिवासी मालथौन द्वारा आत्महत्या कर ली गई हैं। इसी तरह मालथौन तहसील के हल्का नम्बर 5 गंगऊ खसरा नं. 268/3 भूमि स्वामी श्रीमती राजकुमारी एवं श्रीमती मायादेवी सेन, खसरा नम्बर 268/4 भूमि स्वामी श्री कल्याण/श्री शंकर, खसरा 268/5 भमि स्वामी श्री राजू, श्री लक्ष्मण पिता श्री हरपे आदिवासी, खसरा नम्बर 268/6, भूमि स्वामी श्री रंजीत पिता श्री गिरधारी सहित हल्का नम्बर 2 बघोनिया के खसरा नम्बर 41 भूमि स्वामी श्री मुलू/श्री रईसा आदिवासी, खसरा नम्बर 90 भूमि स्वामी श्री गुटई /श्री हल्के आदिवासी, खसरा नम्बर 231 भूमि स्वामी श्री मुन्ना/श्री हरप्रसाद आदिवासी एवं खसरा नम्बर 332 भूमि स्वामी श्री हरप्रसाद पिता श्री नत्थू आदिवासी, श्री नत्थू मुन्ना पिता श्री फूलन, गेंदाबाई वेवा श्री फूलन के खसरा नं. 31, रकवा 1.21 है, श्री लम्बू पिता श्री जोरावर खसरा नं. 89/95, रकवा 1.42 है, श्री भरोसे पिता श्री लम्पू आदिवासी खसरा 37/40, रकवा 1.42 है, श्री श्याम पिता श्री कुदुम आदिवासी खसरा नं. 33/34/35/42/43, रकवा 1.2 हेक्टेयर की भूमियों पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया गया है। उन्होंने सदन को बताया कि पूरे मालथौन क्षेत्र के अजा/अजजा की जो जमीनें नियम विरूद्ध तरीके से खरीदी गई हैं, उनकी जाँच न होने एवं प्रभावितों को जमीने वापिस न होने से प्रताड़ित वर्ग में तीव्र आक्रोश एवं रोष व्याप्त है।

राजस्व मंत्री श्री करन सिंह वर्मा ने ध्यानाकर्षण सूचना पर चर्चा के दौरान सदन को जानकारी दी यह सही है कि मालथौन, गंगऊ, अंडेला, बघोनिया सहित अनेक ग्रामों के अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों सहित अन्य वर्गो कृषि भूमियों पर अवैध कब्जों से प्रताड़ित नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर सागर एवं पुलिस अधीक्षक सागर में नागरिकों ने प्रदर्शन कर दिनांक 5 जुलाई 2025 को ज्ञापन सौंपा था। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा प्रस्तुत उत्तर दिनांक 30 जुलाई 2025 के अनुसार इसके पूर्व एक अनुसूचित जाति के युवक इंग्लिश उर्फ नीलेश पिता नत्थू आदिवासी निवासी मालथौन ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत, धमकाने व प्रताड़ना का उल्लेख करते हुए दिनांक 1 जुलाई 2025 को मालथौन थाना में श्री गोविंद सिंह मालथौन के विरूद्ध एसटी एक्ट (एट्रोसिटी एक्ट) में अपराध क्रं. 249/25 धारा 296 (बी)351(3)3 (5)वीएनएस,3(1)(ध)3(2)(अ) रजिस्टर्ड कराया था। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सदन में जानकारी दी कि श्री गोविंद सिंह मालथौन व एक-दो अन्य मालथौन तहसील क्षेत्र में इस अजा/अजजा वर्ग के नागरिकों सहित कुछ लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया है, तथ्य संज्ञान में आने पर तहसीलदार मालथौन द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सदन को अवगत कराया कि यह सही है कि नागरिकों के द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2025 को दिये ज्ञापन में करीब 25 एकड़ शसकीय भमि पर भी इनके कब्जे से अवगत कराया गया था। इस संबंध में तहसीलदार मालथौन द्वारा अतिकामकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

विधानसभा में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सदन को अवगत कराया कि श्री गोविंद सिंह के विरूद्ध नीलेश आदिवासी के साथ मारपीट एवं उनके द्वारा आत्महत्या किये जाने के तथ्य के संबंध में मर्ग 46/25 धारा 94 वीएनएसएस का पंजीबद्ध किया जा कर जांच में लिया गया, मृतक की शव पंचनामा कार्यवाही की गई। उपरोक्त मर्ग में मृतक के परिजनों एवं स्वतंत्र साक्षियों के उपलब्ध न होने से उनके कथन लिपिबद्ध नहीं किये जा सके हैं, तथा मृतक नीलेश की पीएम रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन से अप्राप्त है। मंत्री श्री वर्मा ने जानकारी दी कि परिजनों के कथन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मर्ग जांच के दौरान संकलित साक्ष्यों के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मालथौन तहसील अंतर्गत शासकीय भूमियों एवं निजी जमीनों पर कब्जा किये जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत तहसीलदार मालथौन द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

ध्यानाकर्षण पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व गृहमंत्री, विधायक खुरई श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा हमारे क्षेत्र में गोविंद सिंह हैं, इनका बीस एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा है, 50 एकड़ भूमि पर हमारे आदिवासी समाज के भाईयों को डरा धमकाकर उसे नियम विरूद्ध तरीके से इनके परिवार के द्वारा रजिस्ट्री करा ली गई है इनके द्वारा, इनके नाम से सारे खसरा नंबर है और इसके साथ 25 एकड़ भूमि वन भूमि पर कब्जा है, इस तरह से हमारे क्षेत्र में हमारी मालथौन तहसील में दस हजार परिवार आदिवासी जनजाति के हैं, ऐसे अनके लोगों के द्वारा उनकी भूमि पर या तो कब्जा कर लिया गया हैं, या कब्जा करके जबर्दस्ती दबाव बनाकर उनकी रजिस्ट्री कर ली गई है। मैं माननीय मंत्री जी से आग्रह व निवेदन करता हूॅं कि शासन स्तर से एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करके उससे संपूर्ण जॉंच कराकर नियमानुसार कार्यवाही एक माह के अंदर करा देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई उच्च अधिकारी नियुक्त करके इसकी जॉंच नहीं करायेंगे तब तक हमारे आदिवासी समाज को जो न्याय मिलना चाहिये वह नहीं मिल पायेगा। इस पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि एक कब्जा तो हमने हटाकर नगर पालिका को सौंप दिया है और बाकी पर कार्यवाही कर रहे हैं, जिनके अवैध कब्जे पाये गये जो कब्जा धारी है, उनको हम तत्काल हटा देंगे। उन सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है राजस्व विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर कब्जाधारियों पर कार्यवाही कर दी जायेगी। अपराध क्रं. 249/25, धारा 296 में एससी-एसटी एक्ट के तहत उनकी रिपोर्ट है, एक आदमी जेल में है बाकी में एफआईआर दर्ज हो गई है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अध्यक्षीय असंधि के माध्यम से कहा कि यह नियम विरूद्ध तरीके से आदिवासियों की लगभग 500 एकड़ जमीन लोगों ने खरीद ली है उसकी जॉच कोई उच्च अधिकारी भेजकर एक महीने में कराने का मेरा आग्रह है इस पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा माननीय सदस्य मंत्री रहे है और आपका कहना बुरा नहीं है, यहां से एक उच्च अधिकारी को भेजकर जॉंच करवा लेंगें। राजस्व मंत्री वर्मा की सदन में इस घोषणा पर पूर्व गृहमंत्री विधायक खुरई भूपेन्द्र सिंह ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!