आपत्तियों का निराकरण करें, शीघ्र प्रदान करें मुआवजा राशि– कलेक्टर
सागर । कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में आपत्तियों का यथाशीघ्र निराकरण करने और प्रभावितों को शीघ्रातिशीघ्र मुआवजा राशि भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जेरा परियोजना के अंतर्गत प्रभावित गांवों- जेरा , जोतपुर, मेड़की एवं बेरखेड़ी गुसाई में धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने एसडीएम सहित डीएफओ को सेकंड स्टेज क्लीयरेंस के संबंध में भी निर्देशित किया है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोपरा परियोजना के संबंध में वन एवं वन्य जीव प्रकरण के अंतर्गत तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही राज्य स्तर पर भी आवश्यक जानकारी प्रेषित करें और परियोजना के अंतर्गत 8 ग्रामों में धारा 11 की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।
इसी प्रकार आपचंद परियोजना में वन प्रकरण के संबंध में उठाई गई आपत्तियों का शीघ्र निराकरण कर कार्रवाई करने तथा यहां शेष रह गए कृषकों को भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार उन्होंने जिले की अन्य सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों को शीघ्र हल करने एवं यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने लैंड एलॉटमेंट के संबंध में निर्देश दिए हैं कि आवश्यक बिंदुओं की एक चेकलिस्ट तैयार कर सभी विभागीय अधिकारियों को जानकारी साझा करें, जिससे कि अनावश्यक विलंब को रोका जा सके और समय पर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।