407387001 760502059454522 3613066255573339123 n
शेयर करें

होमगार्ड नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन का 77 वां स्थापना दिवस समारोह का कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट प्रांगण में आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह एवं एसडीएम विजय डेहरिया रहे। इस अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। जिसमें परेड कमाण्डर समीक्षा श्रीधर और टूआईसी नीलू बाला, प्रथम प्लाटून में अनु मुन्नालाल विश्वकर्मा द्वितीय लाइन में नायक 188 सुशील शर्मा, 286 बलराम तथा महिला प्लाटून का नेतृत्व लीलावती द्वारा किया गया।

393415630 760502236121171 1804928392267588816 n

आकर्षक परेड के साथ ही पुलिस लाइन सागर से बैंड दल का नेतृत्व राजेन्द्र बेन, एएसआई द्वारा किया गया व इसके पश्चात एसईकारएफ प्रभारी विनीत तिवारी प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में आपदा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डी चौधरी रिटा डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एवं एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे। परेड एवं कार्यक्रम के आयोजन में सतीष शर्मा डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड सागर के निर्देशन में अनिमेष राजपूत प्लाटून कमाण्डर के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!