सागर। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारम द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुए सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट ग्रामीण विकास, कृषि, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करने वाला है तथा इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर सरकार ने समावेशी विकास को प्राथमिकता दी है, उन्होंने प्रधानमंत्री मानननीय नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि यह बजट भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में सहायक सिद्द होगा।