संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सागर ।संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बिजली कटौती की समस्या, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, राजस्व प्रकरणों की न्यायालयवार स्थिति की समीक्षा, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, ईकेवाईसी में प्रगति, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा सहित मनरेगा कार्यों की समीक्षा तथा अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में अघोषित बिजली कटौती पर ऊर्जा विभाग को मरम्मत कार्य, विद्युत केबिल को ठीक करने एवं बदलने तथा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, राजस्व प्रकरणों की न्यायालयवार स्थिति की समीक्षा कर प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में सीमांकन का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए इसके लिए सीमांकन प्रकरणों के निराकरण को अभियान मोड में चलाया जाए। किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना संजीवनी योजना है, योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
उन्होंने निर्देशित किया कि राशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के ईकेवाईसी कार्य को जल्द ही पूर्ण कराएं। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में जल संरचनाओं पर प्रगतिरत कार्यों, खेत तालाब एवं अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य की समीक्षा कर जल गंगा संवर्धन अभियान को टारगेट मोड में चलाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा तथा पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जिले में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बारिश के पहले नदी नाले के जल निकासी की व्यवस्था एवं नगर में नालियों से जल निकासी हेतु साफ सफाई तथा उत्तम व्यवस्था करने के लिए निकायों को निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं परीक्षा परिणाम में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, एसडीएम अनुराग निगवाल, सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, विनीता जैन, सीईओ जनपद पंचायत ब्रह्म स्वरूप हंस, विनोद जैन सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।