सागर I राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्राप्त निर्देशानुसार जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 5 सितंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जरावस्था (वृद्धावस्था) जन्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें आयुष पद्धति से स्वास्थ्य चर्या एवं निरोग रहने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही वृद्धावस्था जन्य व्याधियों जैसे की उच्च रक्त चाप, मधुमेह, श्वाास रोग, वातरोग, मूत्र रोग, उदर रोग, चर्मरोग एवं सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क परीक्षण कर आयुष पद्धति द्वारा उपचार किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा समस्त औषधालय प्रभारियों को जिले के सभी 29 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शिविर हेतु पर्याप्त औषधियों एवं वृद्धजनों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए हैं।
