सागर। डॉ. सेमुअल हेनीमेन के 270 वे जन्म दिवस पर आज 10 अप्रैल 2025 को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में आयुष विभाग सागर की सभी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले की सभी होम्योपैथिक औषधालयों में निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जनप्रति निधियों द्वारा डॉ. सेमुअल हेनीमेन एवं भगवान धन्वतरी जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला आयुष अधिकारी सागर म.प्र. डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि शासकीय होम्यो पैथिक औषाधालय सागर 243, बरौदा 123, देवरी 140 बीना 208, रजाखेड़ी 171, पडरिया 181 परसोरिया 308 एवं खेजरामाफी 110 कुल 1484 रोगियों ने निः शुल्क आयुष चिकित्सा तथा परामर्श एवं औषधी वितरण का लाभ लिया। शिविर में जन मानास को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार कर दी गयी। शिविर में बी.पी. शुगर, होमोग्लोबीन की जाँच की गइ। शिविर में मुख्यताः वात रोग, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, चर्मरोग, श्वास, मधुमेह उदर रोग कास, प्रतिश्याय रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्व का वितरण की गई। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाये प्रदान की।