सागर ।आयुक्त, कोष एवं लेखा, भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासकीय सेवकों के एम्प्लॉई डाटा को समग्र आईडी लिंक एवं सत्यापन IFMIS में करने एवं वेतन का भुगतान आधार इनेबिल पेमेण्ट सिस्टम के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
आयुक्त, कोष एवं लेखा, भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिन कार्यालयों की समग्र लिंक रिपोर्ट 100 प्रतिशत से कम है, उन कार्यालयों के आहरण संवितरण अधिकारी, लिपिक एवं कर्मचारी का माह जून 2025 के वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिए है कि समग्र आईडी को लिंक एवं सत्यापन 20 जून तक करा लेवें। सभी शासकीय अधिकारी/ कर्मचारियों वेतन भुगतान करने के लिए खाता आधार से लिंक कराना आवश्यक है। समस्त डीडीओ व्यक्तिगत रुचि लेकर शासकीय सेवकों के एम्प्लॉई डाटा को समग्र आईडी लिंक एवं सत्यापन का कार्य करायें।जिस कर्मचारी की समग्र अपडेट नहीं होगी उसका वेतन आहरण नहीं किया जायेगा।