सागर I मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न विधान सभाओं में आज विवाह सम्मेलन संपन्न हुए जिसमें रहली विधानसभा में भी विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री और रहली विधान सभा के विधायक गोपाल भार्गव के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका गढ़ाकोटा के खेल परिसर और नटराज सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा सांसद राहुल सिंह लोधी और अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 1309 विवाह पंजीयन हुए थे जिसमें 1262 पुण्य विवाह और 47 निकाह सम्पन्न हुए । आम जनता में उत्साह बहुत रहा और सभी क्षेत्रीय नागरिक विशेष भव्य समारोह के साक्षी बने।
नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा और विभिन्न विभाग, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत रहली के अधिकारी कर्मचारियों ने आयोजन सफ़ल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई । इस अवसर पर विधायक गोपाल भार्गव के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता, नगर पालिका के पार्षदगण, जनपद पंचायत रहली के जनपद सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।