सागर । विद्यालय की 957 छात्रायें तथा चमेली चौक एवं मोराजी विद्यालय के 67 छात्र भी हुए लाभान्वित
ई.एफ.ए. पं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में करियर काउंसलिंग मेला आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से संबद्ध प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने आकर छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस क्रम में पद्माकर नवाथे बांच मैनेजर, एसबीआई बड़ा बाजार तथा राजेश जैन ब्रांच मैनेजर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऐजुकेशन लोन तथा कॉमर्स एवं कॉमर्स के अलावा अन्य विषयों के छात्राओं के लिए बैंकिंग में करियर बनाने का मार्गदर्शन दिया।
नवाथे ने रूचि के अनुसार पढ़ने और सफलता हासिल करने के मंत्र दिए। सचिन चौरसिया पटवारी जिला दमोह ने कॉम्पिटीशन एग्जाम तथा गवर्मेंट जॉब की तैयारी किस प्रकार की जाये यह बताया साथ ही साथ जिले में निर्धन छात्रों के लिए निःशुल्क संचालित एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान की जानकारी दी जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करती है। सी.ए अमितेष ने स्वयं उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया तथा चार्टर्ड एकाउण्टेंट बनने के लिए किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए यह भी जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डाईटीशियन श्रुति जैन, इंजीनियरिंग एवं अन्य पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी सर्वेश राय सहा.प्राध्यापक इन्फिनिटी कॉलेज तथा ओजस्विनी ग्रुप के सदस्यों द्वारा दी गई। राजेश जैन ने शिक्षा विभाग को समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण बताया तथा कोरोना काल में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तिवारी द्वारा जन सामान्य के लिए की गई भोजन व्यवस्था की सराहना की। ललित कला, आर्ट एंड क्राफ्ट के संबंध में स्वाति हलवे, ब्यूटी एवं बेलनेस के बारे में स्वरोजगार संबंधी जानकारी ज्योति सोनी, पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं की जानकारी रेशु जैन तथा संगीत तथा गायन के क्षेत्र में रोजगार की जानकारी प्राथमिक शिक्षक धर्मश्री जयंत विश्वकर्मा द्वारा प्रदान की गई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने के बारे में समझाया कहा रास्ते बदल सकते हैं लक्ष्य नहीं अपनी विशेषता पहचाने क्योंकि प्रतिभायें प्राकृतिक होती हैं जिससे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है अपने अंतर्मन को पहचाने स्वयं पर भरोसा रखें फिर लक्ष्य हासिल करने में कोई वाधा नहीं आयेगी। प्रतिस्पर्धा तभी कर सकेंगे जब जीवंत रहेंगे हर दिन नयी योजनायें बनाये और उसे प्राप्त करने के लिए समग्र रूप से देखना शुरू करें तभी लक्ष्य तक पहुंच पाऐंगे अंत में उन्होंने स्वयं के द्वारा प्रारंभ की गई विचार संस्था में प्रतियोगी परीक्षा के लिए चल रही निःशुल्क कोचिंग की जानकारी दी जिससे छात्र भविष्य में लाभान्वित हो सकें। विद्यालय की 957 छात्रायें तथा चमेली चौक एवं मोराजी विद्यालय के 67 छात्र अपने शिक्षकों के साथ करियर मेले में उपस्थित रहे। ए.आई. आई.टी. तथा कॉमर्स के क्षेत्र की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों सुमित सिंह राठौड, शशांक धूपड़, अर्चना कुशवाहा के द्वारा भी दी गई। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम की प्रभारी रिंकी राठौर तथा डॉ. नाहिद परवीन खान थी।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. शुभा मिश्रा तथा डॉ. नाहिद परवीन खान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में ज्योति गोदरे, तनुजा रैकवार, सरोज जैन, ट्विंकल ताम्रकार, डॉ. ख्याति बेलापुरकर, नीरज पुरी गोस्वामी, मीनाक्षी पटैल, रितु कटारे, ज्योति नेमा, शोभना ढिमोले, नीलोफर खान आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी, प्रभारी रंजीता जैन, अनिल लोधी, संदीप राय एवं श्रीमती रिंकी राठौर ने उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।