गोविंद सिंह राजपूत
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर । भाग्योदय तीर्थ में आयोजित देश-विदेश से पधारे शिविरार्थियों के लिए आयोजित श्रावक संस्कार शिविर एवं चल रहे पर्यूषण पर्व के सातवें दिवस उत्तम तप धर्म के अवसर पर प्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुनिपुंग्व श्री सुधासागर जी महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया और उन्होंने मुनिश्री से क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों पर अपना आर्शीवाद सतत् बनाये रखने हेतु प्रार्थना की। साथ ही शिविरार्थियों का स्वागत करते हुए आचार्य श्री विद्यासागर जी के साथ उनके बिहार में शामिल होने बावत् अपने अनुभव सांझा किये एवं मुनिश्री सुधासागर जी की जन्मस्थली ईश्वरवारा एवं अपनी जन्मस्थली जेरई ग्रामों के नजदीक होने का जिक्र करते हुए मुनिश्री से आर्शीवाद चाहा। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे शहर सागर में देश-विदेश से शिविरार्थी पधारे। म.प्र.शासन का मंत्री होने के नाते, सागर का निवासी होने के नाते मुनिश्री सुधासागर जी की जन्मस्थली के पास के ग्राम जेरई का नागरिक होने के नाते आप सभी का स्वागत एवं हृदय से पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन करता हूं, हमारा सागर धन्य हुआ जो मुनिश्री की कृपा से आप सभी का आगमन हमारे शहर में हुआ। उन्होंने कहा कि मैं मुनिश्री से प्रार्थना करता हूं कि आपका आर्शीवाद एवं कृपा हम सभी पर बनी रहे। 

1000303665


भाग्योदय तीर्थ सागर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की मंगल आशीर्वाद से निर्माणाधीन सर्वतोभद्र जिनालय का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर कमेटी के साथ अवलोकन किया और मंदिर निर्माण की भूरी पूरी प्रशंसा की निर्माण कार्य के संदर्भ में उन्होंने कहा सागर में यह इतिहास बन रहा है। आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के आशीर्वाद से इस मंदिर को देखने के लिए देश विदेश से लोग सागर आएंगे। 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!