उत्तराखंड में 12 नवंबर से चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया गया।
इन मजदूरों को बचाने के लिए बीते 17 दिनों के अथक परिश्रम को कामयाबी मिली। पूरे देश में मजदूरों की सुरक्षित वापसी से ख़ुशी का माहौल बना हुआ है I
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए मजदूरों से मिले
आपको बता दे सिल्क्यारा से बरकोट के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक भाग 12 नवंबर को ढह जाने के कारण सभी श्रमिक सुरंग में फंसे रह गए। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव मिशन को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया। फंसे हुए श्रमिकों को भोजन, ऑक्सीजन और एक पाइप लाइन के जरिए संपर्क के लिए फोन दिए गए थे। जिसके बाद लगातार चल रहे प्रयास से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रमिकों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्कयारा सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की।