2221b084 c5f0 4179 9f7b 538d1bdca580
शेयर करें

उत्तराखंड में 12 नवंबर से चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया गया।

इन मजदूरों को बचाने के लिए बीते 17 दिनों के अथक परिश्रम को कामयाबी मिली। पूरे देश में मजदूरों की सुरक्षित वापसी से ख़ुशी का माहौल बना हुआ है I

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए मजदूरों से मिले

NPIC 2023112973710

आपको बता दे सिल्‍क्‍यारा से बरकोट के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक भाग 12 नवंबर को ढह जाने के कारण सभी श्रमिक सुरंग में फंसे रह गए। राज्‍य सरकार और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव मिशन को सफल बनाने के लिए युद्धस्‍तर पर काम किया। फंसे हुए श्रमिकों को भोजन, ऑक्‍सीजन और एक पाइप लाइन के जरिए संपर्क के लिए फोन दिए गए थे। जिसके बाद लगातार चल रहे प्रयास से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रमिकों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्कयारा सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की।

a1036096 c398 40d3 9430 68a1da8cd3bd 1
c9f280c4 593e 49e6 a576 d19503ec9e91

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!