सागर । उप संचालक उद्यान ने बताया की उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, फल क्षेत्र विस्तार योजना, नवीन बगीचों की स्थापना, फल क्षेत्र विस्तार, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तािर, पुष्पि क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार (कंदीय मसाला), जीर्णोद्धार/जीर्ण वृक्षारोपण का प्रतिस्थापना , कैनोपी प्रबंधन (मृत/पुराने पौधों को हटाना कैनोपी प्रबंधन-टॉप वर्किंग एवं नए पौधे के साथ गेप फिलिंग, संरक्षित खेती अंतर्गत शेडनेट/एग्रो टेक्सपटाइल नेट हाऊस (टयूब्लंर/रेक्टेंपगल स्ट्रे क्चृर), संरक्षित खेती अंतर्गत पॉली/नेट हाऊस में उगाए जाने वाले उच्चा मूल्यक के फलों और सब्जियों की खेती, संरक्षित खेती अंतर्गत प्लास्टिक मलचिंग, संरक्षित खेती अंतर्गत हाइड्रोपोनिक्स और एरोपोनिक्स, संरक्षित खेती अंतर्गत सब्जी फसलों के लिए सहायता प्रणाली (सपोर्ट सिस्टम), संरक्षित खेती अंतर्गत फेंसिंग (केवल एमआईडीएच योजना के अन्यं घटकों के साथ एकीकरण), संरक्षित खेती अंतर्गत Fruits/Bunch cover (Paper/Non-woven cover/Paper bags etc) एकीकृत पोषण तत्व प्रबंधन (INM)/एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) को बढ़ावा देना Promotion of IPM जैविक खेती के घटक वर्मी कम्पोबस्ट, यूनिट स्थाई ढांचा जैविक खेती के घटक वर्मी बेड (HDPE), बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) Tractor (Upto 20PTOHP) 4WD-SC,ST Small & Marginal Farmers बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) Tractor (Upto 20PTOHP) 4WD-Other बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) पॉवर ट्रिलर (above 8bhp) SC,ST Small & Marginal Farmers बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) पॉवर ट्रिलर (above 8bhp) Other Farmers बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) Power Knapsack sprayer/Power Operated Taiwan Sprayers (Capacity above 16/Its)SC,ST बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) Power Knapsack sprayer/Power Operated Taiwan Sprayers (Capacity above 16/Its) other farmers बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) Eco friendly Light trap (SC,ST Small & Marginal Farmers बागवानी यंत्रीकरण (SMAM की गाइडलाइन अनुसार) Eco friendly Light trap (other farmers) फसलोत्तर प्रबंधन PHM उपघटक Solar Crop Dryer (with 24 hrs, Backup) ‘पर ड्राप मोर क्रॉप’ (PDMC) योजनाअंतर्गत ड्रिप, मिनी/माइक्रो स्प्रिंक्ल र, पोर्टेबल स्प्रिंक्लरर में 45-55% का अनुदान, राज्य पोषित फल क्षेत्र विस्तार वर्ष 2025-26 (उच्च् घनत्व ड्रिप रहित), राज्य पोषित मसाला क्षेत्र विस्तार वर्ष 2025-26 (बीजीय मसाला प्रधानमंत्री सूक्ष्म- खाद्य उन्नउयन योजना (PMFME) वर्ष 2025 योजनाओं के लिए अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन हेतु https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/new-application लिंक के माध्यप से पंजीयन करा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
