सागर I उपनगर मकरोनिया से सदर को जोड़ने वाला रेलवे गेट क्रमांक 28 पर बने ब्रिज का लोकार्पण कल लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि रेलवे गेट क्रमांक 28 जो को मकरोनिया से सदर को जोड़ता है और इसमें लगभग 70 हजार व्यक्ति प्रभावित हो रहे थे और यह ब्रिज लंबे समय से निर्माणाधीन था जिसकी लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई एवं इसकी मॉनिटरिंग की गई। इसी प्रकार रेलवे के अधिकारियों से भी लगातार मीटिंग करने के उपरांत कार्य पूर्ण हो सका। ब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को किया जायेगा। जिससे 70 हजार से अधिक नागरिक लाभान्वित होंगे एवं शहर का ट्रैफिक दबाव होगा कम होगा।
कलेक्टर ने बताया कि उपनगर मकरोनिया से सदर को जोड़ने वाला रेलवे गेट नं. 28 पर बनने वाला रेलवे ब्रिज लंबे समय से निर्माणाधीन था जो कि अब पूर्ण हो चुका है। बता दें की 4309.24 लाख रुपए (रेल्वे भाग सहित) की लागत राशि से बनने वाले इस ब्रिज की कुल लंबाई लंबाई 884.78 मीटर है।
