सागरI लोकसभा निर्वाचन के तहत आज सागर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन का अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय बंडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दूरस्थ ग्रामों में पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान कर्मियों से चर्चा की। उन्होंने शाहगढ़ के दूरस्थ ग्रामों में बने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने देवरी ,केसली के दूरस्थ अंचलों में बने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
