सागर । ज्योति शर्मा
सागर। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शासकीय हाई स्कूल कनेरा देव एकीकृत शाला में छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया। छात्राओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र उच्चारण के पश्चात मध्याह्न भोजन किया।
उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्याह्न भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यहां मध्याह्न भोजन में प्रेम भाव के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।
इस दौरान सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी. सी. शर्मा, एसडीएम अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, डॉ आशुतोष गोस्वामी, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुईं ।
