सागर।मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला शनिवार को सागर प्रवास पर रहें उनका सागर आगमन पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मोतीनगर चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर मंत्री राजेंद्र शुक्ला का स्वागत किया। मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भेंट की एवं सभी का अभिवादन स्वीकारते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
जिला स्तरीय बैठक आज
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि रविवार 03 अगस्त को जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक दोपहर 2.00 बजे से धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला बैठक उपरांत जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी भाजपा सोशल मीडिया एवं आई.टी.विभाग की जिला स्तरीय बैठक को भी संबोधित करेंगे।
