सागर I उल्टी-दस्त प्रभावित ग्राम मेहर के निरीक्षण के उपरांत जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव डॉ. वीरा राणा को भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के तत्काल पश्चात मुख्य सचिव डॉ. वीरा राणा ने भोपाल से डॉक्टरों की टीम डिप्टी डायरेक्टर एनएचएम के निर्देशन में ग्राम मेहर भेजी। जहां उन्होंने मेहर ग्राम का निरीक्षण कर उल्टी दस्त प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम विजय डेहरिया, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, बीएमओ डॉ. विकेश फुसकेले, सीईओएस. एल. प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्टी दस्त प्रभावित ग्राम मेहर में आज एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. आशीष सक्सेना के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। टीम में डॉ. शैलेश पटने डीएसएम विभाग गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल एवं डॉ. दुर्गेश शर्मा डीएसएम विभाग गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के द्वारा प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया I आज तक की संपूर्ण रिपोर्ट की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा ली गई।
भोपाल से आई टीम के द्वारा ग्राम का भ्रमण कर समस्त जल स्रोतों को भी देखा गया। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि ग्राम में मौजूद जल स्रोतों के पानी का उपयोग न करें, बल्कि प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया पानी ही उपयोग करें। समस्त प्रभावित व्यक्तियों से कहा गया कि पानी को उबालकर पिए एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण लगातार अस्थाई अस्पताल में करायें। टीम ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई व्यवस्था की भी सराहना की। साथ ही निर्देश दिए कि ग्राम में प्रतिदिन कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाए एवं जल स्रोतों में क्लोरीन डाली जाए।
भोपाल से आई टीम ग्राम में बनाई गई अस्थाई अस्पताल भी पहुंची जहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे व्यक्तियों से चर्चा की। उन्होंने सभी से उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं कहां से पानी पी रहे हैं, इसके संबंध में जानकारी ली। सभी से कहा गया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही पूर्णतः स्वस्थ होने तक दवाएं ले।
