सागर। एकता समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर पुरानी गल्ला मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धापूर्वक नमन कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल रशीद भाई ने की। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कमलचंद जैन ने सर्व धर्म प्रार्थना पर कविता पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की।
अध्यक्ष सुधीर जैन ने गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन सुनाया। राजेंद्र सोनी ने देश भक्ति के गीत गाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर संजय शास्त्री, राजेंद्र मलैया, शरद गुप्ता, चंपक भाईजैन , नीलेश समैया, अजीत जैन, प्रमोद चौरसिया , अरुण जैन, महबूब खान सुमत जैन एवं व्यापारीगण एवं सब्जी विक्रेता जन उपस्थित थे।