होली मिलन
शेयर करें

 सागर/ एकता समिति द्वारा होली पर सर्व धर्म होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शायर अशोक मिज़ाज थे। अध्यक्षता वयोवृद्ध कवि ॠषभ समैया ने की। विशिष्ट अतिथि लेखक ,स्तंभकार डा राकेश शर्मा, समाजसेवी आशीष ज्योतिषी , युवा शायर आशीष दुबे थे। कवि एवं शायरों ने देश भक्ति और सामाजिक सदभाव से ओत-प्रोत   रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया और मनोरंजन किया। राजेन्द्र सोनी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। सचिव कमल जैन ने मंगलाचरण किया । सर्वप्रथम अतिथियों ने सर्वधर्म चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । समिति सदस्यों ने सभी अतिथियों का पुष्पहार रंग गुलाल एवं होली की टोपी पहनकर स्वागत किया। 

20240327 145650 0000

कार्यक्रम में शिवसेना के पप्पू तिवारी, अब्दुल रशीद भाई,  सुधीर जैन, चंपक भाई,  शरद गुप्ता, राजेंद्र मलैया, नीलेश समैया,    राजेश मिश्रा एडवोकेट,  नीरज सेठ, अजीत जैन, नरेन्द्र जैन, सुशील जैन, शिखर कोठियां, विमल जैन, अरूण जैन, मनीष खमकुआं, प्रमोद पटेल, नवीन समैया,उमेश समय आदि उपस्थित थे।  संचालन संजय शास्त्री ने किया एवं आभार राजकुमार पड़ेले ने व्यक्त किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!