सागरI एकता समिति ने भगवानगंज स्थित एक स्कूल में जश्ने जिंदगी के अंतर्गत हास्य से ओत्प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पंकज तिवारी महाकौशल ने की। मुख्य अतिथि अमेरिका से पधारे विकास भाई पटेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
एकता समिति सदस्यों ने एवं महिला एकता समिति सदस्यों ने भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण हास्य व्यंग एवं शिक्षा संदेशों के माध्यम से अपने-अपने किरदार निभाकर हास्य पूर्ण बनाया। इस अवसर पर समिति संस्थापक रशीद भाई ने कहा कि हंसना मुस्कुराना एक औषधि का कार्य करता है हमें अपने जीवन में खुलकर हंसना चाहिए मुस्कुराना चाहिए इसके लिए आयोजन करना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में टेलीविजन संस्कृति के कारण सभी अपने-अपने घरों के अंदर तक सीमित रह गए हैं।
इस अवसर पर सुधीर जैन ,कमलचंद जैन ,शरद गुप्ता, चंपक भाई जैन, राकेश बजाज, चिरंजीत टुटेजा ,निलेश समैया, राजेंद्र सोनी, राजेंद्र मलैया, नरेंद्र जैन, अजीत जैन, संजय शास्त्री, राजकुमार पडेले, अरुण जैन, विमल चंद जैन, प्रमोद चौरसिया,
एकता महिला समिति से सलमा रशीद, अर्चना समैया वर्षा जैन, अनीता शास्त्री ,नेहा समैया, वंदना सेठ, अनीता जैन, संगीता पढ़ेले रागिनी जैन उपस्थित,थे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप समैया संजय शास्त्री ने किया ,आभार व्यक्त विकास भाई ने व्यक्त किया।
