सागरI एकता समिति ने कुशवाहा समाज के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री प्रमोद पटेल का अभिनंदन किया । कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वधर्म चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कमलचंद जैन ने प्रमोद पटेल के जीवन का परिचय दिया। संस्थापक अब्दुल रशीद भाई सदस्यों ने पुष्पहार शाल श्रीफल मिष्ठान से अभिनंदन किया । सदस्यों ने समाज सेवा के क्षेत्र में श्री पटेल की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। राजेंद्र सोनी मामा ने गीत प्रस्तुत किया।
महामंत्री प्रमोद पटेल ने कहा कि मैं हमेशा समाज सेवा और कल्याण के लिए कार्य करता रहूंगा । इस अवसर पर कुशवाहा समाज के जिला सचिव केशव पटेल, रूपचंद्र लंबरदार, प्रदीप समैया, सुधीर जैन, शरद गुप्ता, चंपक भाई जैन, राजेंद्र मलैया, नीरज सेठ, संजय शास्त्री, अजीत जैन, निलेश समैया, राकेश गोयल आदि उपस्थित थे। आभार संजय शास्त्री ने व्यक्त किया।
