सागर। विश्व धूम्रपान तंबाकू दिवस के अवसर पर एकता समिति ने गोष्ठी आयोजित की गई। सदस्यों ने धूम्रपान तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विचार रखें । अभिनय के माध्यम से तंबाकू बीड़ी सिगरेट से कैंसर टीवी जैसे रोग गंभीर बीमारी के बारे जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद गुप्ता ने की। उपस्थित सभी ने सर्वधर्म चित्र की समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कमलचंद जैन राजेंद्र मलैया ने कहा कि तंबाकू धूम्र धूम्रपान के नुकसान एवं गंभीर बीमारी के बारे में पंपलेट छपवाकर घर-घर तक पहुंचाएंगे । चंपक भाई जैन धूम्रपान गुटका के नुकसान पर अभिनय कर संदेश दिया।
इस अवसर पर अजीत जैन, चंपक भाई जैन, प्रमोद चौरसिया , अरुण जैन शिक्षक गुजराती बाजार के व्यापारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय शास्त्री ने किया आभार व्यक्त समिति अध्यक्ष सुधीर जैन ने किया।