सागरI एकता समिति ने सीताराम रसोई में वृद्धजनों के लिए भोजन-मिष्ठान्न वितरित कर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया। समिति सदस्यों ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर प्रजातंत्र के यज्ञ में भाग लें । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस नेत्री निधि जैन, अब्दुल रशीद भाई, चंपक भाई, सुधीर जैन, शरद गुप्ता, राजेंद्र मलैया, मनोज जैन, डा जवाहर लाल जैन, राजेंद्र मलैया, संजय शास्त्री, कमल जैन, नीलेश समैया, सुभाष सराफ, अजीत जैन, नरेन्द्र जैन, राजेंद्र सोनी, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश समैया, जितेन्द्र भाई, चेतन भाई, किरीट जैन, वंश जैन, प्रमोद चौरसिया, हीरा बेन ,अरुणा बेन, हर्षा बेन,सीमा बेन, पूर्वी ,वर्षा, दिशा, भक्ति ,हितांश उपस्थित थे।
