सागर। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा एक जिला एक औषधीय उत्पाद के अंतर्गत आयुष विभाग सागर द्वारा कृषक कार्यशाला का आयोजन जिला आयुष कार्यालय सागर में आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रमुख कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सागर 2 डॉ. आशीष त्रिपाठी ने एक जिला एक औषधीय उत्पाद अंतर्गत चयनित अश्वगंधा औषधीय पौधे की कृषि संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी इसमें जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेन्द्र सिंह द्वारा अश्वगंधा के औषधीय गुण एवं स्वास्थ्य लाभ के बारे में बतलाया गया।
कार्यक्रम में आयुष विभाग सागर से डॉ. रवि कुमार मिश्रा एवं डॉ अनुभा जैन ने औषधीय पौधों के उपयोग व अन्य लाभ बतलाए अश्वगंधा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग में उपसंचालक पीएस बडोले ने शासकीय लाभदायक योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकारी देते हुए अश्वगंधा कृषि उत्पादन हेतु कृषकों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में सहभागियों को अश्वगंधा पौधे एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बतलाया कि जिले में एक जिला एक औषधीय उत्पाद योजना के माध्यम से अश्वगंधा औषधीय फसल की कृषि को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिससे कृषको सहित आमजन अश्वगंधा कृषि एवं इसके औषधीय गुण के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके एवं जिले में अधिक संख्या में कृषक अश्वगंधा की कृषि करने का प्रयास करें जिससे अच्छा उत्पादन हो।
